Karwa Chauth 2024: लखनऊ में सर्राफा बाजार की बल्ले-बल्ले, 12 लाख में बिका सोने का करवा

लखनऊ। सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के करवा की खरीदारी की गई। चौक सर्राफा बाजार में 150 ग्राम के सोने का करवा करीब 12 लाख रुपये में बिका। इस बाजार में 12 से अधिक सोने के करवा ग्राहकों की मांग कर बनाए गए थे। 3,500 से अधिक चांदी के करवा भी खरीदे गए।

चांदी के करवा बाजार में पड़ गए कम

बढ़ती कीमतों के बाद भी चांदी के करवा की बिक्री पर असर नहीं पड़ा। चौक सर्राफा बाजार में चांदी के करवा कम पड़ गए। देर रात तक ग्राहक चांदी के अलग-अलग वजन और साइज के करवा ढूंढते रहे। सर्राफा कारोबारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि चौक बाजार से कह सकते हैं कि करवा उड़ गया। अलग-अलग दुकानों और शोरूम से मंगा कर ग्राहकों को दिए। चांदी की बिछिया और पायल भी बड़ी संख्या में बिके। नए शादी-शुदा जोड़ों ने सरप्राइज आइटम में डायमंड रिंग खूब पसंद किए। सर्राफ अमृत जैन ने बताया कि हल्की ज्वेलरी भी खूब पसंद की गई ।

यह भी पढ़े - बलिया: हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए तीन सगे भाइयों समेत पांच को आजीवन कारावास

चौक में बिक गए दर्जनभर सोने के करवा

कारोबारी आदीश जैन के मुताबिक चौक में 100 के आसपास सोने-चांदी की दुकानें हैं। दर्जनभर से अधिक सोने के करवा लोगों ने खरीदे हैं। सबसे महंगा करवा करीब 12 लाख रुपये में बिका। आर्डर पर तैयार कराए गए इस सोने के करवा का वजन 150 ग्राम से कम है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software