हीट वेव: दोपहर एक से पांच बजे तक निर्माण कार्य पर रोक

  • बोले, जगह-जगह पर मिलेगा नींबू, पानी और ओआरएस, किया जा रहा प्रबंध

लखनऊ। राजधानी में भीषण गर्मी और हीट वेव से बचाव को लेकर नगर निगम ने नगर आयुक्त के निर्देश पर योजना बनाते हुए कार्य प्रारम्भ कर दिया है। सभी पहेलुओं की जानकारी लेकर बुधवार को स्मार्टसिटी के कॉन्फ्रेंस रूम में अफसरों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी के कॉन्फ्रेंस रूप में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सभी अफसरों के साथ हीट वेव से बचाव को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी चौराहों पर जनता के लिए शीतल पेय जल के पानी का प्रबंध कराया जाए साथ ही दिन के समय खुले स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों पर दोपहर एक बजे से पांच बजे प्रतिबन्ध रहेगा।

लोगों को जागरूक करने के लिए टीमों को लगाया जायेगा साथ ही चौराहो के पास नीबू पानी और ओआर एस कि व्यवस्था को उपलब्ध कराने कि व्यवस्था भी कि जायेगी। बैठक में डॉ भहावीर गोलीचा ने आहमदाबाद हीट एक्शन प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि हीट वेव से सर्तक रह कर स्वास्थ्य के अकड़ों व तापमान का विश्लेषण करते हुए स्वास्थ्य  पर दुष्पभाव को कम कर सकते है। यूपी के राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण एवं यूनिसेफ एवं इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ पॉब्लिक गाधी नगर, गुजरात के द्वारा लखनऊ सिटी का हीट वेव एक्शन प्लान अगले एक वर्ष में तैयार किया जायेगा।

यह भी पढ़े - एंजिल्स स्कूल के सभागार में काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

लखनऊ नगर निगम स्तर से हीट एक्शन प्लान के तहत म्यूनिसिपल हीट टॉस्क फोर्स कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसमें नगर निगम के उच्चाधिकारी को सम्मिलित होगें। बैठक में डॉ. कनिज फातिमा, यूपी एस की एमए व  गहावीर गोलीचा प्रोफरार, आईआईपीएच गांधी नगर, गुजरात एवं डॉ उर्वसी चंद्रा व  घनशयाम मिश्रा, युनिसेफ, यूपी तथा लखनऊ नगर निगम के उच्चाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी उपस्थिति थे।

ट्रैफिक सिग्नलों के स्टॉप टाइमिंग में होगा बदलाव

नगर आयुक्त ने कहा कि हीट वेव से बचाव को लेकर राजधानी के ऐसे चौराहे जहाँ ट्रैफिक सिग्नलो पर जनता को तेज धूप में ज्यादा देर तक रुकना पड़ता था अब वहां यातायात को कम समय के लिए ही रोका जायेगा। ताकि जनता को ज्यादा देर तक धूप में खडे रहना न पड़े।

जोनवार कूलिंग स्टेशन बनाये जाएंगे

नगर आयुक्त ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नलों के पास पब्लिक एड्रेस सिस्टम के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा कि लोग अपने घरों से बिना कारण के बाहर न निकले और अगर बाहर निकले तो छाते का प्रयोग जरूर करें ताकि सीधे धूप आपको प्रभावित न करें। समय समय नीबू पानी का प्रयोग करते रहे और ओआर एस  इस्तेमाल करें। राजधानी में जोनवार कूलिंग स्टेशन बनाये जाएंगे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software