दुष्कर्म की आंशका : फन मॉल के पास अर्धनग्न हालत में बेहोश मिली युवती

लखनऊ। गोमतीनगर थाना अंतर्गत फन मॉल के नजदीक जंगल में एक युवती अर्धनग्न हालत में बेहोश पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने युवती को जंगल में पड़ा देख दुष्कर्म की आशंका जताई। इसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवती को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल में पहुंचाया है। जहां उसका इलाज चल है। हालांकि, युवती के होश में आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

एसीपी अंशु जैन के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ फन मॉल के पीछे एक युवती अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी। कुछ लोग जंगल पहुंचे तो युवती को बेहोशी की हालत में पाया। सूत्रों की मानें तो, युवती के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। मौके पर मौजूद लोगों ने दुष्कर्म के बाद युवती को मरणासन्न हालत में जंगल में फेंक जाने की आशंका जता पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। युवती लोअर और  टी-शर्ट पहने हुई है।

यह भी पढ़े - बलिया : दो साल पहले हुई थी प्रतिमा की शादी, कटघरे में पति समेत चार

इसके बाद पुलिस ने युवती को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि युवती नशे की हालत में है। उसे होश में नहीं आया है। युवती की वेशभूषा को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती एक गरीब तबके से है। होश में आने के बाद भी युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे। तब जाकर स्थिति स्पष्ट होगी। एसीपी गोमतीनगर का कहना है कि युवती से सम्बन्धित किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। कोई परिजन भी सामने नहीं आए हैं। हालांकि, युवती जंगल कैसे पहुंची इस बात की भी जानकारी की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software