लखनऊ एयरपोर्ट से फर्जी सीआईएसएफ का जवान गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बीते शनिवार को सीएसआईएफ  (CISF) की वर्दी पहनकर घूम रहे एक संदिग्ध युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।  

मामले की जानकारी देते हुए सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि शनिवार दोपहर चार बजे के करीब चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट परिसर में आगमन गेट के सामने सीआईएसएफ की वर्दी में मौजूद एक युवक मोबाइल से सेल्फी ले रहा था।

यह भी पढ़े - यूपी में फिर नंबर वन बनीं बलिया की यह तहसील

जिसे मोबाइल पर किसी को भेज रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद सीआईएसएफ कर्मियों ने उसको संदेह होने पर पकड़ लिया। वहां युवक से पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह 2022 में CISF में भर्ती हुआ था, लेकिन भर्ती से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।

पूछताछ में बताया कि वह अपने गांव वालों पर रौब गाँठने के लिए CISF की वर्दी में अपनी फोटो खींच कर लोगों को भेजता था। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सचिन राठौर बताया। सचिन हरदोई के धर्मपुरा गांव का निवासी है। सचिन के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software