- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के पैर में लगी गोली, दूसरा बदमाश ह...
लखनऊ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के पैर में लगी गोली, दूसरा बदमाश हुआ फरार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी को गोली लगी है और उसका साथी शेखर कौशल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल समेत कई कारतूस के खोके भी बरामद किये हैं। घायल नितिन कुंडी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक हाल ही में ओवरब्रिज पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक कार पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में नितिन कुंडी और उसके साथी शेखर कौशल का हाथ था।
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी पर कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। साल 2017 में नितिन कुंडी के खिलाफ चिनहट थाने में पहला मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद साल 2022 में एससी-एसटी के तहत उसके ऊपर केस दर्ज किया गया था। वहीं नितिन कुंडी के खिलाफ इस साल भी हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है।