डॉक्टरों ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर किया वॉकथान

लखनऊ। केजीएमयू में डॉक्टरों ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जनजागरूकता अभियान चलाया। गुरूवार को पब्लिक हेल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा वॉकथॉन आयोजित किया जा गया। जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार गुप्ता के साथ-साथ विभाग में कार्यरत संकाय सदस्यों में डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. सुमित कुमार सीनियर रेजीडेन्ट डॉ. सोनल,डॉ, निशिता कनकने के मार्गदर्शक में तम्बाकू न उपयोग करने तथा खाने वालो को छोड़ने के लिए मरीजों तथा डॉक्टरो शपथ दिलायी गई।

वहीं वॉकथॉन उद्घाटन प्रो. नन्द लाल, अधिष्ठाता, दन्त विज्ञान संकाय, द्वारा किया गया और साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अधीक्षक दन्त विज्ञान संकाय, रेस्प्रेरेट्री मेडिसिन विभाग के डॉ. सूयार्कान्त नोडल ऑफिसर, स्टेट टोबैको कन्ट्रोल सेल,सतीश त्रिपाठी, स्टेट टोबैको कन्ट्रोल सेल, डॉ. विवेक अवस्थी, यूपी वॉलेन्टिर हेल्थ एसोशियन एवं दन्त विज्ञान संकाय विभागाध्यक्ष के उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े - UPPSC PCS Prelims Exam 2024: यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 की स्थगित, नई तारीख का एलान जल्द

जिसमें दन्त विज्ञान संकाय के जूनियर रेजीडेन्ट, बीडीएस छात्र, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के लगभग 500 छात्रों ने प्रतिभाग लिया। ज्ञात हो कि विभाग द्वारा 5 जून तक विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं जिसमें नुक्कड़ नाटक, फ्लेस मोब, विभिन्न स्कूल से लेक्चर, नि:शुल्क कैसंर मुख जॉच, पैरामेडिकल, नर्सिंग के छात्रो को प्रशिक्षण, केजीएमयू के सुरक्षा गार्ड को प्रशिक्षण तथा शपथ दिलाना शामिल किया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software