शीतलहर को देखते हुए सड़कों पर जिला प्रशासन

उत्तर प्रदेश। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर , तेज सर्द हवाओं का सिलसिला जारी है। इसी के चलते रात में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी के मद्देनजर शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने देर रात सड़कों पर उतरकर रेन बसेरों और जिला अस्पताल का निरीक्षण कर वहां पर मौजूद जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

बता दें कि ठंड और शीत लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जमीनी हकीकत को परखने के लिए एक रियलिटी चेक अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत उरई नगर क्षेत्र के जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और रैन बसेरों में जाकर डीएम राजेश कुमार पांडे, एसपी दुर्गेश कुमार और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। इसके अलावा, फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल वितरित किए गए। जिससे उन्हें ठंड से बचाव में मदद मिल सके।

यह भी पढ़े - Snooker Tournament: : नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर टूर्नामेंट में खिलाड़ि ने किया अजब-गजब प्रदर्शन, श्वेताभ, अरबाज, पारस और विनायक पहुंचे प्री-क्वार्टर फाइनल में

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software