लखनऊ में फंदे से लटकता मिला किसान का शव, नहीं मिला सुसाइड नोट 

लखनऊ: इंटौजा थाना के दुघरा गांव में मंगलवार शाम खेत से घर लौटकर आए किसान सुशील कुमार (35) का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने उसे फंदे से लटकता देख निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइट नोट नहीं मिला हैं।

इटौंजा थानाक्षेत्र के माल रोड़ दुघरा गांव निवासी किसान सुशील कुमार संयुक्त परिवार में रहते थे। छोटे भाई अजय राजपूत ने बताया कि मंगलवार शाम को सुशील खेतों में काम करने के लिए गया था।  कुछ देर बाद वह घर लौटा और अपने कमरे में चला गया। सुशील के घर पहुंचने से पहले उसकी पत्नी राज रानी बच्चों के साथ खेत जा चुकी थी। मोहल्ले में खेल रहे सुशील का छोटा बेटा राज जब घर पहुंचा, तो पिता का शव कमरे में लगे पंखे में गमछा के सहारे फंदे से लटका पाया। राज शोर मचाने लगा, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। परिजन सुशील को निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना कि मौत का करण स्पष्ट नहीं है। मृतक के परिवार में पत्नी राजरानी , बेटा रोमित (10), राज (7) और पांच वर्ष की एक बेटी हैं।

यह भी पढ़े - Kanpur: कथित मीडियाकर्मी व परिजनों पर लगे ये आरोप...पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

ट्रेन की चपेट में आकर इंटरमीडिएट की छात्रा की मौत
अलीगंज के चांदगंज रेलवे क्रॉसिग पर नित्यक्रिया के लिए घर से निकली इंटरमीडिएट की छात्रा रेशमा (18) ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गई। परिजन उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

मूलरूप से सीतापुर के देवरी कैल नैतलवा निवासी रेशमा महमूदाबाद में इंटर में पढ़ाई कर रही थी। पिता बैजनाथ ने बताया कि बेटी रमेशा बड़ी बहन सोनी देवी के अलीगंज के चांदगंज में रहती थी। उनका कहना है कि मंगलवार शाम को बेटी नित्यक्रिया के लिए घर से बाहर जा रही थी। घर से कुछ दूरी पर बने रेलवे ट्रैक को पार करते समय अचानक वह ट्रेन की चपेट में आकर गम्भीर रुप से घायल हो गयी। परिजन उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software