13 विद्यार्थियों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के निदेशक प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने बताया कि बीटेक एमई के सात विद्यार्थियों का जेबीएम ग्रुप सानन्द अहमदाबाद में प्रशिक्षु के पद पर 2.40 लाख के सालाना पैकेज पर,  बीटेक सीएस के 03 विद्यार्थियों का  सी-जेनट्रिक्स (टुवर्ड्स विजन टेक्नोलॉजीज पी. लिमिटेड), गुड़गांव में ट्रेनी- जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 2.93 लाख सालाना तथा  एमबीए के एक विद्यार्थी का हेगर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर 5.50  लाख के सालाना पैकेज पर और 2 विद्यार्थियों का कमिंग कीस, गुडगांव में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के पर 3.24  लाख के सालाना पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट हुआ है।
 
प्लेसमेंट पाने वालों में बीटेक एमई के अमित पासवान, आयुष कुमार मिश्रा, खुशहाल चौहान, अंकित चौधरी, आदित्य शुक्ला, जीतेन्द्र कुमार और नीरज कुमार शामिल हैं। इसके अलावा बीटेक सीएस के लक्ष्य त्रिपाठी, अक्षत जायसवाल, ऋषभ पोरवाल के अलावा एमबीए के दिव्य राठौर, सृष्टि शुक्ला और सोनालिका यादव का नाम शामिल है। चयनित छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह,अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. सी.के. दीक्षित ने बधाई दी।
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software