यूपी रोडवेज में निकली बंपर भर्तियां, रोजगार मेला लगाकर दी जाएगी भर्ती, जाने कब और कहां लगेगा Job Fair

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि दूसरे सरकारी विभागों की तरह परिवहन निगम भी नौजवानों को रोजगार पाने का पूरा अवसर देगा। परिवहन निगम नवंबर के आखिरी सप्ताह में रोजगार मेले का आयोजन करेगा। परिवहन निगम द्वारा 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन करेगा और संविदा पर चालकों की भर्ती करेगा।

28 नवंबर को आगरा, मुरादाबाद, नोयडा, लखनऊ और गोरखपुर में रोजगार मेले का आयोजन होगा। इसी कड़ी में 2 दिसंबर को अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद, अयोध्या और वाराणसी में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। 6 दिसंबर को हरदोई, मेरठ, इटावा, देवीपाटन और आजमगढ़ में मेला लगेगा। 10 दिसंबर को झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा, सहारानपुर और प्रयागराज में रोजगार मेला लगेगा।

यह भी पढ़े - शाहजहांपुर: सीएनजी टैंकर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Untitled design (52)

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि रोजगार मेले की मदद से आगामी महीनों में 7,188 चालकों की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ 2025 के सफल और सुचारू आयोजन के लिए परिवहन निगम कुल 7000 बसों का संचालन करेगा। इनके संचालन के लिए अच्छे चालकों की आवश्यकता होगी।

कितनी हो आयु
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आवेदकों के आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवारो की आयु सीमा 23.6 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कम से कम उम्मीदवारों को आठवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उनके पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) भी होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक के पास न्यूनतम 2 साल तक गाड़ी चलाने का अनुभव भी होना जरूरी है।

Mahakumbh 2025महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी कई बसें
कुंभ मेले का आयोजन जनवरी 2025 में होगा। मेले को तीन चरणों में बांटा गया है। पहला चरण 12 से 23 जनवरी तक, दूसरा 24 जनवरी से 7 फरवरी तक जबकि तीसरा तरण 8 फरवरी से 27 फरवरी तक का है। मुख्य स्नान के लिए 13, 14, 29 जनवरी की तारीख तय की गई है। इसी कड़ी में 3, 12 और 26 फरवरी को भी मुख्य स्नान आयोजित किया गया है। मुख्य स्नान 29 जनवरी को पर्व मौनी अमावस्या पड़ेगा। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software