मल्लाहों के कुल देवता नाथूराम बाबा के स्थान पर दबंगों का कब्जा 

लखनऊ। राजधानी के थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत लालाघाट (गऊ घाट ) बंधा रोड स्थित निषाद,मल्लाह, कश्यप, समेत सात जातियों के ईस्ट नारद जी के गुरु नाथूराम बाबा के मंदिर पर दबंगों ने कब्जा किया।जिसमें नाराज लोगों ने थाना प्रभारी से लगाई गुहार। 

यह है मामला 

यह भी पढ़े - फिरोजाबाद ,टूंडला , शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन, खान पान में प्रदेश में होंगे अब्बल

हरदोई रोड स्थित ठाकुरगंज क्षेत्र के अंतर्गत मल्लाही टोला के नाम से प्रसिद्ध है। जहां 45 हजार के करीब कश्यप, निषाद , मल्लाहों की आबादी है। वहीं कुछ कदम पर लालाघाट नाम से एक स्थान है। इस स्थान पर तकरीबन 200 सालों से मल्लाहों ( निषाद ) के कुल देवता नाथूराम बाबा का एक चबूतरा स्थित था। जो समाज के लोग यहां पूजा अर्चना करते थे। वहां निवास कर रहे बुर्जों का कहना है। अब वह चबूतरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। मल्लाह समाज के लोग उसका जीर्णोद्धार कर रहे थे। तभी अचानक कुछ भू-माफिया व दबंगों ने पूजा करने से मना कर दिया। और चबूतरे का जीर्णोद्धार करने से रोक दिया। और वहां के लोगों से धमकी व मारपीट पर उग्र हो गए। हालांकि अब उनसे परेशान व आक्रोशित होकर अपने क्षेत्रीय पार्षद चन्द्र बहादुर सिंह ( सीबी सिंह ) मल्लाही टोला प्रथम वार्ड के साथ सैकड़ों के तादात में कश्यप, मल्लाह, निषाद बिरादरी ने रविवार को थाना ठाकुरगंज का घेराव कर नारेबाजी की। इस दौरान पार्षद ने समाज को आश्वासन देते हुए कहा यदि चबूतरा पहले से था,तो मंदिर वहीं बनना चाहिए। और भू-माफिया पर उचित कार्रवाई कराने की बात कही। 

IMG-20240720-WA0005

मंदिर पक्ष से जगदीश निषाद और राजेश कश्यप ने बताया कि हमारे ईस्ट नारद के गुरु श्री नाथू बाबा के मंदिर का कार्य उनके स्थान जहां वर्षो से पूजन का कार्यक्रम होता रहा है उसी जगह हो रहा है। बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कुछ स्वार्थी लोग वहां मंदिर कार्य रुकवाने का प्रयास कर रहे है। यदि यहां हमारा मंदिर नहीं बना तो आने वाले समय में हम लोगो के बच्चों को न तो अपने पूर्वजों के बारे में पता होगा। साथ ही अपने अस्तित्व के साथ रहना भी मुश्किल हो सकता है।

वर्जन 

आज मंदिर पक्ष और विरोधी पक्ष दोनों को थाने बुलाया गया था। लेकिन मल्लाह समाज के साथ क्षेत्रीय पार्षद को लेकर समय से थाना पहुंचे। लेकिन वहां विरोधी पक्ष उपस्थित नहीं हो सका। जिसके बावजूद मंगलवार को दोनों पक्षों को सुबह दस बजे बुलाया गया है। जिस पर उचित कार्रवाई की जायेगी। 

श्रीकांत रॉय , एस.एच.ओ,थाना ठाकुरगंज

 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software