Building Collapes in Lucknow: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 5 की मौत, 24 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र में शनिवार शाम एक तीन मंजिला इमारत गिरने से  पांच लोगों की मौत हो गयी और 24 अन्य घायल हो गये।

राज्य के गृह सचिव संजीव गुप्ता ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत गिरी है जिसमें से अब तक 24 लोगों को जिंदा बाहर निकाल कर विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिये भेजा गया है जबकि पांच अन्य की मौत हो चुकी है। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है जिसके लिये एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,नगर निगम और जिला प्रशासन समेत विभिन्न एजेंसियां जुटी हुयी हैं। हताहतों का पता लगाने के लिये ड्रोन और सेंसर की मदद ली जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य फिलहाल जारी रहेगा। उन्होने बताया कि अस्पतालों को हाई अलर्ट में रखा गया है। विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में घायलों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़े - Sambhal Road Accident: सड़क किनारे बैठे लोगों को बोलेरो पिकअप ने रौंदा, चार की मौत, पांच घायल

मंडलायुक्त रोशन जैकब ने घायलों को केजीएमयू और लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होने बताया कि घटना के कारणों की पड़ताल राहत एवं बचाव कार्य खत्म होने के बाद की जायेगी। हमारी प्राथमिकता घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करना है। उन्होने बताया कि इमारत में मोटर कंपनी और पैकेजिंग कंपनी के अलावा ड्रग वेयर हाउस था।

इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में तीन की पहचान पंकज तिवारी (40), धीरज गुप्ता (48) और अरुण सोनकर (28) के तौर पर की गयी है। केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुयी है। उन्होने बताया कि मलबे के नीचे फंसे लोगों का अभी भी पता लगाया जा रहा है। यह घटना आज शाम हुई जब इमारत अचानक ढह गई। इमारत गिरने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जिले में एक इमारत गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software