यूपी के हर गांव में फ्री होगी बीपी और शुगर की जांच, हर ग्राम पंचायत में होगा आयुष्मान सभा का आयोजन

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के विकास के लिएलगातार काम कर रही है। नई-नई योजनाओं के जरिए हर स्तर पर विकास कार्यों क बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में अब यूपी के हर गांव में फ्री बीपी, शुगर की जांच होगी। हर ग्राम पंचायत में आयुष्मान सभा का आयोजन होगा। गांधी जयंती पर प्रदेश भर में आयुष्मान सभा होगी। 

इस दिन बीपी और शुगर की मुफ्त जांच होगी। अन्य बीमारियों के बारे में जागरूक भी किया जाएगा। जागरुकता के साथ स्कैनिंग भी की जाएगी। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से निर्देश दिया गया है।  प्रदेश के सभी डीएम,सीडीओ और सीएमओ को निर्देश मिला है। सभी पंचायती राज अधिकारियों को निर्देश दिये गए है। 

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी किए निर्देश

जानकारी के मुताबिक चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आयुष्मान सभा के आयोजन के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के सभी पंचायती राज अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन के दौरान लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software