- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Big Breaking : यूपी में शिक्षा विभाग में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन...
Big Breaking : यूपी में शिक्षा विभाग में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी, देखे पूरी लिस्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार ट्रांसफर-पोस्टिंग का दौर जारी है। अब यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें 13 जिलों के डीआईओएस को नई तैनाती मिली है।
इसके अलावा सीमा का सहायक शिक्षा निदेशक (सा.शि) शिविर कार्यालय लखनऊ के पद पर तबादला कर दिया गया है। जय करण यादव को जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह दीपिका चतुर्वेदी को सहायक शिक्षा निदेशक (सेवा-1) शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के पद पर भेज दिया गया है। राजीव कुमार यादव को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय कानपुर नगर, अंशुमान जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही, सतीश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मैनपुरी, मायाराम जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्जापुर और रति वर्मा का जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी के पद पर तबादला कर दिया गया है।
यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले में 13 जिलों के डीआईओएस को मिली नई तैनाती। #Lucknow pic.twitter.com/WeDbTIQuGD
— Ballia Tak बलिया तक (@TakBallia) December 11, 2024
जबकि वरुण कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार त्यागी, चंदना राम इकबाल, लालजी यादव, शाहीन, दीप्ति वार्ष्णेय, सत्येंद्र कुमार सिंह हेमंत राव का बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर तबादला हुआ है। इसके साथ ही दीवान सिंह, अमित सिंह अर्चना गुप्ता और अंजलि अग्रवाल का भी बेसिक शिक्षा विभाग के निवर्तन पर नई तैनाती मिली है। इस तरह शिक्षा विभाग के 29 अधिकारियों को नई तैनाती मिली है।