अनिल अध्यक्ष, महेश चन्द्र बने जिला मंत्री, माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ की कार्यकारिणी के वार्षिक निर्वाचन में अध्यक्ष पद अनिल शर्मा, जिला मंत्री पद पर महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष पद पर आरपी सिंह और आय-व्यय निरीक्षक पद पर आलोक पाठक को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। माध्यमिक शिक्षक संघ हरदोई के जिलाध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य एवं निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यकारिणी के सभी 31 पदों पर केवल एक-एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ इसलिए सभी 31 पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

जिला-3
लखनऊ में आयोजित चुनाव के दौना संघ की मौजूद पूरी कार्यकारिणी-फोटो

उन्होने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर डा.एसके माणि शुक्ल, आरएस गौतम, राजकुमारी, शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, एसके सिंह, अनीता शर्मा एवं संयुक्त मंत्री के पद पर डा. अनिल तिवारी, विनीता श्रीवास्तव, रश्मि सक्सेना,  सुमित अजय दास,  पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह,शैलजा गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इस मौके पर डा. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, डा. आरके त्रिवेदी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा. मीता श्रीवास्तव, संस्क्षण समिति के संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, डा. पीके. पंत, मंजू चैधरी, प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा, एनएच पठानियां, विनीत कुमार तिवारी, रजनेश कुमार शुक्ल, अखिलेश त्रिपाठी, डा. सुशील त्रिपाठी मनोज व अलावा जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य से उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े - Mohit Pandey Death : मोहित पांडे डेथ केस में पुलिस ने किये कई गुनाह, एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी दिये जाने की उठी मांग

सदस्य कार्यकारिणी पद पर ये चुने गये

वहीं दूसरी ओर सदस्य कार्यकारिणी के 15 पदों पर रवि प्रकाश सिंह, राम शंकर, प्रिया श्रीवास्तव, प्रीति गौतम, सैय्यद इसहाक हुसैन जैदी, मो. वसीम महमूद, खालिद बिन शम्स, मुनीर अहमद, पुष्पेन्द्र कुमार, गायत्री दीक्षित, उमेश कुमार, रचना गुप्ता, एसकेपाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय, डा. रिंकी वर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसी के साथ 28 प्रान्तीय प्रतिनिधि का निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने जिला कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन के लिए जनपद लखनऊ के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को हार्दिक धन्यवाद दिया है।

कार्यकारिणी की शिक्षकों के प्रति बढ़ी जिम्मेदारी

संगठन के प्रदेशीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता एवं संरक्षक डा. आरपी मिश्र ने नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों ने कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन कराया है। इसलिए कार्यकारिणी की शिक्षकों के प्रति जिम्मेदारी बढ़ गई है। डा. मिश्र ने घोषणा कि कार्यकारिणी की पहली बठैक 1 फरवरी को सेन्टीनियल इंटर कालेज, गोलागंज में अपरान्ह दो बजे की जायेगी। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software