नीतीश पर झल्लाए अखिलेश, बोले - विश्वासघात का नया कीर्तिमान बनाया है, कोई आप पर विश्वास न करे, इससे बड़ी हार कोई और नहीं हाेगी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार के सीम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के माध्यम से नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि इससे बड़ी उनकी कोई हार नहीं हो सकती है। जनता इस विश्वासघात को लेकर नीतीश को चुनावों में सबक सिखाएगी।   

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि भाजपा अपने जीवनकाल में कभी इतनी कमजोर नहीं दिखी। उन्होंने लिखा कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसी की इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती।

यह भी पढ़े - Chitrakoot Murder News : पिता ने पांच साल के बेटे की कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन...खुद को कमरे में बंद कर लगाई आग

गौरतलब है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ही विपक्षी गठबंधन के सूत्रधार बने थे। अब उनके गठबंधन से अलग होने पर विपक्ष के लिए आगामी 2024 लोकसभा चुनावों की राह आसान नहीं होगी। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software