Love story : घर बना रहे मिस्त्री से हुआ मकान मालकिन को प्यार

अयोध्या। घर बनाने आए मिस्त्री को घर की मालकिन से प्यार हो गया। कुछ दिनों की लुकाछिपी के बाद दोनों फरार हो गए हैं। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत कर मिस्त्री पर अपनी पत्नी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

अयोध्या। घर बनाने आए मिस्त्री को घर की मालकिन से प्यार हो गया। कुछ दिनों की लुकाछिपी के बाद दोनों फरार हो गए हैं। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत कर मिस्त्री पर अपनी पत्नी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। मामला रुदौली कोतेवाली के शुजागंज चौकी क्षेत्र का है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित पति ने नामजद युवक रामधीरज पुत्र रामजस निवासी ग्राम ढेमा तहसील व कोतवाली राम सनेही घाट बाराबंकी पर अपनी पत्नी रेशमा 28 को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है। महिला की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी। पुलिस ने पति की शिकायत पर आरोपी युवक पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस को उनका कोई सुराग नही लग पाया है। 

यह भी पढ़े - अब लखनऊ में कई होटलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

एक अगस्त को युवक राम धीरज उसकी पत्नी रेशमा 28 को अपने प्रेमजाल में फंसाकर बहला फुसला कर भगा ले गया। युवक राम धीरज ने उसके घर से हीरो की होंडा डिलक्स बाइक, एंड्रॉयड मोबाइल इन्फिनिक्स स्मार्ट 6, व महिला अपने साथ जेवरात करधन, पायजेब, तीन तल्ला की झुमकी, ठप्पा का मटर माला, जोड़ा कान का टप, नथुनी, नगद 50000 लेकर भाग गए हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software