- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी: दुधवा के तारबाड़ से मुक्त होकर स्वच्छंद विचरण करेंगे गैंडा
लखीमपुर खीरी: दुधवा के तारबाड़ से मुक्त होकर स्वच्छंद विचरण करेंगे गैंडा
पलिया कलां, लखीमपुर खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व में तारबाड़ में कैद गैंडों में से एक नर और तीन मादा गैंडे जल्द ही मुक्त हो जाएंगे, जो जंगल में स्वच्छंद विचरण कर सकेंगे। इसको लेकर दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। शनिवार को दुधवा टाइगर रिजर्व के दुधवा पर्यटन परिसर में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सोनारीपुर रेंज के गैंडा पुर्नवास केंद्र से एक नर और तीन मादा गैंडा छोड़े जाने की तैयारियों की समीक्षा की गई।
इस दौरान दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक डा. रंगा राजू टी, प्रभागीय वनाधिकारी उत्तर खीरी वन प्रभाग धर्मेंद्र द्विवेदी, वन्य जीव प्रतिपालक किशनपुर, प्रभागीय वनाधिकारी कर्तनिया घाट, उप प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार, विश्व प्रकृति निधि के सीनियर लैंडस्केप क्वार्डिनेटर डॉ मुदित गुप्ता व डॉक्टर खनीन चंगामाई विश्व प्रकृति निधि असम भारत, संचार प्रबंधक सौमरित भट्टाचार्य एवं पशु चिकित्सक डॉ. दयाशंकर ,डॉ दीपक वर्मा ,डॉ मो.तलहा एवं अन्य कई वनाधिकारी मौजूद रहे।