करंट से एनसीसी शिक्षक की मौत, शोक की लहर

लखीमपुर खीरी : सिंगाही थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर में करंट की चपेट में आकर एक एनसीसी शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक घर में लगे साउंड सिस्टम को ऑन करते समय हादसे का शिकार हो गए थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। यह हादसा राधा-कृष्ण की झांकी में लगे साउंड सिस्टम में आ रहे करंट की वजह से हुआ।

थाना सिंगाही के गांव लालापुर निवासी विमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि करीब छह बजे भाई इंद्रेश कुमार वर्मा घर में सजी राधा-कृष्ण की झांकी में लगे साउंड सिस्टम को चालू करने गए थे। स्विच दबाते ही करंट की चपेट में आकर वह अचेत होकर गिर पड़े। परिजन तत्काल इंद्रेश को लेकर जिला अस्पताल के लिए निकले। इसी दौरान रास्ते में इंद्रेश ने दम तोड़ दिया। इंद्रेश बेलरायां के गांधी इंटर काॅलेज में एनसीसी शिक्षक थे।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा भाभी का हत्यारोपित देवर

उधर, शिक्षक इंद्रेश वर्मा के निधन पर गांधी इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया। विद्यालय में दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कॉलेज के प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने कहा कि इंद्रेश वर्मा सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी मौत से स्कूल के सभी शिक्षकों में शोक है। इस मौके पर डाॅ. अजय कुमार गुप्ता, अनिल कुमार श्रीवास्तव, विनीत मिश्रा, राजेश मौर्य, नवीन त्रिवेदी, विनोद कुमार वर्मा, एसके रस्तोगी सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software