लखीमपुर खीरी: एसएसबी की महिला अधिकारी को फोन पर परेशान कर रहा कॉलर, रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी। महेवागंज स्थित एसएसबी 70 वीं बटालियन की द्वितीय कमान अधिकारी को अंजान नंबरों से कॉल कर अंजान कॉलर परेशान कर रहा है। उन पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा रहा है। परेशान पीड़ित अधिकारी ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि नीलम कुमारी महेवागंज स्थित एसएसबी की 70 वीं बटालियन की द्वितीय कमान अधिकारी हैं और एसएसबी परिसर में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनके मोबाइल पर कई दिनों से अलग-अलग नंबरों से कॉल आ रही हैं। फोन करने वाले ने आरोप लगाया है कि उसका मोबाइलस चोरी हुआ है, जो उनके (द्वितीय कमान अधिकारी) के पास है। आ रही कॉलों से वह काफी परेशान हो गई हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि द्वितीय कमान अधिकारी नीलम कुमारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़े - मोहिनी हत्याकांड...पति की शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल, मोहिनी की मां का लिया डीएनए सैंपल

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software