- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी: पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का आरोप...आक्रोशित परिजनों ने किया शव रखकर हंगामा
लखीमपुर खीरी: पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का आरोप...आक्रोशित परिजनों ने किया शव रखकर हंगामा
लखीमपुर खीरी। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव खमरिया में 40 वर्षीय सुरजाना की मंगलवार की शाम सात बजे संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बुधवार को परिजनों ने घर पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। कहा- थाने से जमानत पर छूटने के बाद मंगलवार की रात महिला की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले जाते इससे पहले की उसकी मौत हो गई। भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ धौरहरा ने परिवार वालों को समझाकर काफी मान मनौव्वल किया तब जाकर लोग शांत हुए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस पर लगाया सुलह का दबाव बनाने का आरोप
मृतक महिला के ससुर राजकुमार ने बताया कि सुरजाना की मौत की खबर पर जब पुलिस उसके घर आई तो वह परिजनों पर सुलह समझौते का दबाव बनाने लगी, लेकिन वह लोग नहीं माने और सुलह समझौता करने से साफ इंकार कर दिया। आरोप है कि पुलिस ने सुलह न करने पर परिवार वालों को डराया और धमकाया भी।
परिजन पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगा रहे हैं। परिवार वालों को समझाकर शांत करा दिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीपी सिंह सीओ धौरहरा