- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कौशांबी
- Kaushambi News: सिपाही अवनीश पर गाड़ी चढ़ाने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, मुख्य अभियुक्त गि...
Kaushambi News: सिपाही अवनीश पर गाड़ी चढ़ाने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
कौशांबी। बीते एक सप्ताह पहले बकरा चोरी कर भाग रहे बोलेरो सवार बदमाशों ने चेकिंग के दौरान सिपाही अवनीश दुबे पर बोलेरो चढ़ा कर फरार हो गए थे। जिससे मौके पर ही सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले में शामिल बदमाशों के साथ पुलिस दी सोमवार भोर में मुठभेड़ हो गयी। जहां एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। बकरा और भेड़ चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुका है। मऊ चित्रकूट में इस पर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी कांबिंग की जा रही है जल्दी उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
जिस बोलेरो कार से घटना को अंजाम दिया गया था अभियुक्त की बताई जगह पर पुलिस टीम पहुंचकर जल्द ही उसे भी अपने कब्जे में ले लेगी। फिलहाल पकड़े गए बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार रघुवंशी,इंस्पेक्टर विनीत सिंह, पिपरी स्पेक्टर, चरवा इंस्पेक्टर व भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।