- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कौशांबी
- कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन की प्रचंड बहुमत से जीत की मनाई खुशी
कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन की प्रचंड बहुमत से जीत की मनाई खुशी
By Ballia Tak
On
कौशाम्बी । जिले के चरवा नगर पंचायत में कांग्रेस पार्टी एवं इंडिया गठबंधन की प्रचंड बहुमत जीत की खुशी में लड्डू खिलाकर ग्राम वासियों व नगर वासियों के साथ मिलकर मनाया गया जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी के शानदार जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय जी ने कहा कि यह जो 7 राज्यों में इंडिया गठबंधन एवं कांग्रेस पार्टी की प्रचंड बहुमत की जीत हुई है यह जीत लोकतंत्र की जीत है यह जीत संविधान बचाने की जीत है यह जीत युवा, छात्र और महिलाओं की जीत है जिनके भविष्य के साथ भाजपा सरकार ने खिलवाड़ किया है मैं कौशांबी जिले के सभी देवतुल्य जनता को इस जीत की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
इस मौके पर कांग्रेस की छात्र विंग NSUI के जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी "आजाद" ने कहां की इस जीत की बधाई मैं अपने जननायक नेता प्रतिपक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी को देना चाहूंगा कि आपने सदन में मजलूम और बेसहारा की आवाज को उठाया और मैं 7 राज्यों की सभी सम्मानित जनता को यह बधाई देना चाहूंगा कि अपने लोकतंत्र को बचाने में अपना मतदान दिया सभी को बहुत-बहुत बधाई।युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी ने कहा कि सात राज्यों की जनता ने सरकार को करारा जवाब दिया है कि यह देश भाईचारा एकता से चलता है यह देश प्रेम और सौहार्द से चलता है जिसका जीता जागता सबूत इन 7 राज्य और 13 विधानसभा के चुनाव में जनता ने दिया मैं 7 राज्य की देव तुल्य जनता को इस जीत की बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।
कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष चरवा निक्की पाण्डेय ने किया इस जश्न की खुशी में मौजूद- कौशाम्बी जिले के वरिष्ठ नेता राम बहादुर त्रिपाठी जी, महेंद्र मिश्रा ,अशोक पाण्डेय (सभासद) , दीपक पांडे (बाबूजी), नूरुद्दीन जमा, निक्की पाण्डेय, NSUI के प्रदेश महासचिव उदय यादव, मोहम्मद मसरूर(शाहरुख), उज्वल यादव नेवादा, हेमंत रावत , गुड्डू रैदास, रामप्रकाश, अरविंद यादव, शिवकुमार, पवन यादव छेदीलाल पाल ,अजय सिंह विनोद सरोज, विकास राजपूत, रमेश गौतम और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
Edited By: Ballia Tak
खबरें और भी हैं
Latest News
तस्वीरों में देखिए मनमोहक अयोध्या: 60 लाख दीपों से जगमग होगी रामनगरी, 500 साल बाद रामलला की उपस्थिति में जलेंगे दीप, गली-गली हो रहे मंगल गीत
30 Oct 2024 13:32:21
अयोध्या: अपने 'लला' के आगमन की खुशी में अयोध्या नगरी झूम रही है। अब इंतजार हो रहा है तो सिर्फ...
स्पेशल स्टोरी
इन 5 जगहों पर मिलेगा नेचर ब्यूटी का मजा
27 Jun 2024 08:00:45
चिलचिलाती गर्मी के बाद अब मानसून आ रहा है. जहां बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी....