कौशांबी ट्रिपल मर्डर केस : मामले में दो पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई 

कौशांबी:  जिले में कथित तौर पर भूमि विवाद के चलते एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या के लगभग दो सप्ताह बाद क्षेत्र के थाना प्रभारी और पुलिस चौकी प्रभारी को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से रविवार को यह कार्रवाई की गई। 

उन्होंने बताया कि संदीपन घाट के थाना प्रभारी दिलीप कुमार सिंह और हर रायपुर पुलिस चौकी प्रभारी अनुराग सिंह को हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब भुवनेश चौबे को संदीपन घाट थाना प्रभारी और उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार को हर रायपुर पुलिस चौकी प्रभारी बनाया है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबीलेपुर गांव में 14 सितंबर को कथित तौर पर घर में सो रहे दलित समुदाय के शिवशरण (30), उनकी पत्नी बृजकली (25) और उनके ससुर होरीलाल (60) की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने कई घरों में आग लगा दी थी और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के दल पर पथराव भी किया था। 

यह भी पढ़े - मामी-भांजे का परवान चढ़ा प्यार, नकदी जेवर लेकर दोनों फरार

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software