रील बनाने का खुमार: सड़क पर युवक ने किया मरने का ड्रामा, अब खैर नहीं

कासगंज: सोशल मीडिया पर रील बनाने का खुमार युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते। कभी स्टंट करते नजर आते हैं तो कभी मरने का नाटक करके वीडियो को फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो कासगंज जिले का सामने आया है। यहां एक युवक ने रील बनाने के लिए मरने की नौटंकी की। इसका वीडियो जब पुलिस अफसरों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। युवक ने उस जगह पर रील बनाई जहां पर 24 घंटे यातायात पुलिस की मौजूदगी रहती हैं।

पूरा मामला राजकोट स्टोर मोड़ का। यहां पर एक युवक ने मरने की नौटंकी की। बीच सड़क पर पहले युवक लेट गया। इसके बाद उसके ऊपर कफन की तरह कपड़ा डाल दिया गया। फिर फूल भी डाले गए। इसके बाद पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों तक को नहीं हूई।

यह भी पढ़े - Auraiya News: मामूली बात पर विवाद...ईंट पत्थर व लाठी डंडे चले, एक की मौत, बीच-बचाव में दूसरे भाई भी हुआ घायल

यूपी पुलिस के संज्ञान में आते ही इस मामले पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अब पुलिस रील बनाने वाले युवक और शूट करने वाले वीडियो ग्राफर की तलाश में जुट गई है। सीओ सिटी विजय राणा ने बताया कि जानकारी कराई जा रही है जो भी ऐसा कृत्य करने में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में महिला को तलाकशुदा बताकर परिजनों ने शादी कराकर युवक से दो लाख की रकम ऐंठ...
मुरादाबाद: महिला से मिलने गए युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुना, पुलिस को सौंपा, जानिए पूरा मामला
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस के टॉवर का किया लोकार्पण
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software