- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- अधिवक्ता मोहनी हत्याकांड...डीएनए जांच से बेखबर सीएमओ, अंधेरे में तीर चला रही पुलिस
अधिवक्ता मोहनी हत्याकांड...डीएनए जांच से बेखबर सीएमओ, अंधेरे में तीर चला रही पुलिस
कासगंज: महिला अधिवक्ता मोनी तोमर हत्याकांड का खुलासा हवा-हवाई दिखाई दे रहा है। कभी अधिवक्ता जेल भेजे गए तो कभी नया मोड़ दिखाकर एक महिला सहित दो अन्य आरोपियों को जेल भेजा गया, लेकिन पुलिस स्पष्ट नहीं कर सकी की हत्या क्यों और किसने की? सुपारी किलर कौन है? इधर मामला सुलझने के बजाय उलझता ही जा रहा है। हत्या के बाद से ही शव की शिनाख्त को लेकर उठ रहे सवाल पर पुलिस कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं कर सकी। मामला जब बेहद उलझ गया तो महिला अधिवक्ता की मां का डीएनए का टेस्ट कराया। अब डीएनए रिपोर्ट लंबित है, लेकिन सबसे अहम सवाल यह है कि स्वास्थ्य विभाग को ही नहीं पता कि डीएनए किसने कराया, रिपोर्ट कहां से आएगी और जांच कहां हो रही है? इधर पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।
एक के बाद एक और उलझता जा रहा है मामला
पहले अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर चर्चाओं का विषय था। फिर पुलिस नया मोड़ ले आई। एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ की। हवा हवाई खुलासा कर दिया। कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। सुपारी किलर के बारे में पुलिस कुछ नहीं कर सकी। न गिरफ्तार कर सकी न ही उसका उसके बारे में कोई जानकारी दे सकी। अब हत्या के बाद से लगभग 10 दिन बाद डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो फिर एक और नया मोड़ इसमें आ गया है।
मेरी पत्नी की हत्या के खुलासे में शून्य है पुलिस
पहले अधिवक्ता मोहनी तोमर के पति विजतेंद्र तोमर ने कहा है कि मेरी पत्नी मोहिनी तोमर की हत्या के खुलासे में पुलिस शून्य है। अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है और न ही कोई कार्रवाई की गई है। आरोपी कौन है। यही स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पुलिस जल्दबाजी में तरह-तरह के निर्णय लेकर मामले को उलझाती जाती ही जा रही है।
मेरी जानकारी में नहीं है कि डीएनए का जो सैंपल लिया गया है वह कहां लिया गया है और जांच के लिए कहां भेजा गया है। यह कार्य विवेचन का होता है। उन्हीं को अधिक जानकारी होगी कि सैंपल कहां गया है और रिपोर्ट कब तक आएगी। मैंने तो अपने अधीनस्थ से भी जानकारी की तो उन्होंने भी स्पष्ट कर दिया कि उन्हें भी कुछ जानकारी नहीं है। -डॉ. राजीव कुमार, सीएमओ
डीएनए सैंपल भेज दिया गया है। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने में समय लगता है। जैसे ही रिपोर्ट आएगी अवगत करा दिया जाएगा। जो दो आरोपी फरार चल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। -राजेश भारती, एएसपी