UP: फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर सिपाही से की शादी, फिर करने लगी ठगी, इस तरह खुला पूरा खेल, ऐसे हुई गिरफ्तार

कानपुर में सिपाही से शादी के बाद ठगी करने वाली फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर गिरफ्तार।

कानपुर में सिपाही से शादी के बाद ठगी करने वाली फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है।

कानपुर: नजीराबाद पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पुलिस सिपाही से धोखे से शादी कर उगाही करने वाली लुटेरी दुल्हन शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी उर्फ पिंकी गौतम उर्फ सविता शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला खुद को इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर बताकर लोगों को जाल में फंसा कर शादी करने के बाद ठगी करती थी। सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

सोशल मीडिया से करती दोस्ती... फिर बातों में फंसाती

यह भी पढ़े - अयोध्या में अपना हुनर दिखाएंगे लखनऊ मंडल के खिलाड़ी, फुटबॉल चैंपियनशिप

आरोपी महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के सिपाही को इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर बताकर शादी कर ली। 2021 में उसने शादी के पहले 6 लाख 21 हजार रुपये में दोनों लोग मिलकर स्कार्पियो गाड़ी खरीदकर दिखाने के नाम पर ले लिए। इंगेजमेंट के दौरान गाड़ी नहीं मिलने पर सिपाही ने पूछा, तब उसने वेटिंग के कारण शादी में आने की बात कहीं।

शादी में आने वाले रिश्तेदार निकले किराये के

आरोपी महिला के शादी के समय कोई रिश्तेदार नहीं आए थे। शादी में आये सभी रिश्तेदार किराये के रिश्तेदार निकले। इसी के साथ शादी में एक इनोवा क्रिस्टा भी मंगाई। वह भी किराये की निकली। 

पहले से शादीशुदा और दो बच्चों की मां थी

आरोपी महिला शिवांगी सिसौदिया उर्फ सबिता देवी पुत्री बिहारी निवासी खुशीपुरा कचहरी के पास कानपुर मार्ग झांसी ने खुद को इनकम टैक्स का इंस्पेक्टर बताकर सिपाही से शादी की। सिपाही को कुछ समय बाद ही पता चल गया कि वह पहले से शादी शुदा थी और दो बच्चों की मां है।

ऐसे खुला पूरा खेल

महिला ने सिपाही पति को बताया कि उसका ट्रांसफर चंडीगढ़ हो गया। जिस कारण उसे अब बाहर ही रहना पड़ेगा। इधर, सिपाही की रात में ड्यूटी लगी हुई थी। वह ड्यूटी के दौरान ही अपने घर पहुंचा। जहां महिला रंजीत नगर स्थित मकान में किसी युवक के साथ मौजूद मिली। जब पीड़ित सिपाही ने मामले की छानबीन की तब पूरा खेल हुआ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

एसओ कौशलेन्द्र प्रताप सिंह थाना नजीराबाद, उ0नि0 मोहित सिंह थाना नजीराबाद, का0 बलदेव थाना नजीराबाद, का0 3678 सपना थाना नजीराबाद, 05. का0 दिनेश कुमार थाना नजीराबाद व का0 गुरुबचन सिंह थाना नजीराबाद रहें।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software