यूपी की राजधानी समेत 49 जनपदों में गरज

कानपुर। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 49 जनपदों में 5 से 6 जुलाई के मध्य मेघ गर्जन,गरज, चमक,आकाशीय बिजली व अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। कानपुर में शनिवार को 12.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि कानपुर एवं भारतीय मौसम विभाग ने वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश की राजधानी लखनऊ,बाराबंकी, हरदोई, फर्रूखाबाद, गोंडा, अलीगढ़,आगरा, अम्बेडकर नगर, आजमगढ,औरैया,अमेठी, अयोध्या, गोरखपुर,संतकबीर नगर, देवरिया, बस्ती, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन,रायबरेली,कानपुर नगर,कौशाम्बी,कानपुर देहात, फिरोजाबाद, मैनपुरी,कन्नौज,उन्नाव, कुशीनगर, कासगंज, सोमभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज,संत रविदास नगर,वाराणसी,गाजीपुर,जौनपुर, बलिया, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, झांसी, इटाह(एटा),इटावा, हाथरस, मथुरा,मऊ,सुल्तानपुर समेत आस—पास के अन्य जनपदों में गरज,चमक, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ वर्षा होने की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़े - वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जाने क्यों फेंके पत्थर

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software