Kanpur का यह सीएचसी जच्चा-बच्चा की जान बचाने में प्रदेश में रहा अव्वल...कराए इतने सुरक्षित सिजेरेयन प्रसव

कानपुर। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित सिजेरेयन प्रसव कराने में कल्याणपुर सीएचसी ने प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कल्याणपुर सीएचसी को प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) का दर्जा प्राप्त है। जिले की 10 सीएचसी में से 7 सीएचसी एफआरयू के रूप में चिह्नित हैं। यहां उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों के सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध है 

चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सीएमओ डॉ.आलोक रंजन को पत्र लिखकर कल्याणपुर सीएचसी की उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए सीएचसी में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम व चिकित्साधीक्षक डॉ.अविनाश यादव के प्रयासों को सराहा है। 

यह भी पढ़े - तलाकशुदा बताकर महिला ने रचाई चौथी शादी, भनक लगी तो चौथे पति को भी छोड़ा, दी धमकी, जानिए पूरा मामला

सीएमओ ने बताया कि एफआरयू के रूप में संचालित सीएचसी में पीएचसी या आयुष्मान आरोग्य मंदिर से संदर्भित की गईं उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराकर जच्चा-बच्चा की जान बचाई जा रही है। एसीएमओ व नोडल डॉ. रमित रस्तोगी ने बताया कि प्रसव पूर्व जांच में उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाती है। काउंसलिंग कर सुरक्षित प्रसव कराया जाता है।  

3136 प्रसव में सिर्फ 586 हुए सिजेरियन 

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता हरिशंकर मिश्रा ने बताया सीएचसी कल्याणपुर में वर्ष 2023- 2024 में 3136 प्रसव में 586 सिजेरियन हुए थे। इस वर्ष अप्रैल से 31 अगस्त तक 880 प्रसव हुए हैं, जिनमें 180 सिजेरियन हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software