Ram Mandir: सभी चौराहों में तैनात होंगे सेक्टर प्रभारी; तीन शिफ्ट में ड्यूटी, प्राण प्रतिष्ठा पर शहर भर से निकलेंगे जुलूस

कानपुर। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर पूरा शहर राम नाम से झूम रहा है। 22 जनवरी को पूरे शहर भर से जुलूस निकाले जाएंगे। जुलूस के दौरान शहरवासियों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। 

सुबह आठ बजे से सभी जोन के टीआई स्थानीय पुलिस बल के साथ मौजूद रहेंगे। सभी जोन के छोटे-बड़े चौराहों पर सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जिनकी जिम्मेदारी चौराहों को जाम से मुक्ति दिलाने की रहेगी। आज अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। आयोजन के मौके पर पूरा शहर राम के नाम पर झूम रहा है।

यह भी पढ़े - Retired IPS सुबेश कुमार सिंह का निधन :  68 वर्षीय आईपीएस कैंसर बीमारी से पीड़ित थे

रविवार से ही शहर भर में जगह-जगह पर जुलूस निकाले गए। 22 जनवरी को शहर से करीब 61 जुलूस निकाले जाएंगे। साथ जगह-जगह पर पूजन, भजन कीर्तन व विशाल भंडारों का आयोजन किया जाएगा। 

जुलूस के दौरान शहर में जाम न लगे इसके लिए रविवार शाम ट्रैफिक पुलिस की मैराथन बैठक हुई। बैठक में सबसे ज्यादा जोर शहर के प्रमुख चौराहों की यातायात व्यवस्था पर रहा। निर्णय लिया गया कि जुलूस के दौरान आमजन को जाम की समस्या से न जूझना पड़े। 

एडीसीपी ट्रैफिक अंकिता शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे से सभी जोन के टीआई की ड्यूटी रहेगी। जोन के प्रमुख चौराहों का यातायात नियंत्रित करने के लिए सेक्टर प्रभारी की नियुक्ति की गई। टीएसआई सेक्टर प्रभारी की भूमिका निभाएंगे। उनके साथ ट्रैफिक कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल व चार-चार होमगार्ड रहेंगे। सेक्टर प्रभारियों को जिम्मा दिया गया कि चौराहे पर किसी भी सूरत में जाम न लगने पाए। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए तीन शिफ्टों में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software