UP Board Examination: परीक्षा के आधे घंटे के भीतर देनी होगी ऑनलाइन हाजिरी, सभी कॉलेज में तैनात होंगे डाटा ऑपरेटर

कानपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के आधे घंटे के भीतर देनी होगी ऑनलाइन हाजिरी।

कानपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के आधे घंटे के भीतर ऑनलाइन हाजिरी देनी होगी। इसके साथ ही सभी कॉलेज में तैनात डाटा ऑपरेटर होंगे। बगैर डाटा ऑपरेटर वाले स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

कानपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार केन्द्रों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के भीतर उपस्थिति भेजनी होगी। परीक्षा केन्द्र यह उपस्थिति ऑनलाइन शिक्षा विभाग को भेजेंगे। इसके लिए स्कूलों में अनिवार्य रूप से दो डाटा ऑपरेटर रखने होंगे। खास बात यह है कि बगैर डाटा ऑपरेटर वाले स्कूलों को इस बार परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाएगा। 

जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा से संबंधित तैयारियां शुरू हो गई हैं। इन तैयारियों में दूसरी बार भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। इस सत्यापन में शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की एक टीम जाकर स्कूलों में निरीक्षण कर रही है।

यह भी पढ़े - सीआरपीएफ जवान का शव पहुंचते ही रो पड़ा बलिया का यह गांव

इस निरीक्षण में स्कूलों की ओर से पूर्व में बोर्ड भेजी गई सूचनाओं की तस्दीक की जा रही है। टीम यह रिपोर्ट 10 अक्टूबर को अधिकारियों को सौंपेगी। इस दौरान बोर्ड के नियम के तहत जिले के सभी ऐसे स्कूल, जो केन्द्र बनने के लिए प्रस्तावित हैं, वहां पर डाटा ऑपरेटर भी अनिवार्य कर दिया गया है।  
यह डाटा ऑपरेटर केन्द्र से सभी सूचनाएं तत्काल शिक्षा विभाग भेजेंगे। खासतौर पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे भीतर शिक्षा विभाग भेजने का नियम बनाया गया है। इसके लिए सभी स्कूलों में डाटा ऑपरेटर की भी जांच टीम की ओर से की जा रही है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड की ओर से निर्धारित सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। ऐसे स्कूल जो बोर्ड के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें किसी भी सूरत में परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाएगा।  

700 स्कूलों का किया जा रहा सत्यापन

भौतक निरीक्षण में जुटी टीम जिले के 700 स्कूलों का सत्यापन कर रही है। इस सत्यापन में छह ऐसे स्कूल, जो पहले ही बोर्ड की ओर से डिबार घोषित कर दिए गए हैं, उन्हें जांच से दूर रखा गया है। इसी तरह जिले के छह स्कूल ऐसे भी हैं, जिन्होंने परीक्षा केन्द्र बनने के लिए ऑनलाइन सूचनाएं नहीं भेजी हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software