Kanpur: सीसामऊ में भाजपा कार्यकर्ताओं में बगावत के सुर, ‘बाहरी’ के खिलाफ हल्ला, क्षेत्रीय चेहरे को ही उतारने की मांग

कानपुर। सीसामऊ विस. उप चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बगावती सुर छेड़ दिया है। कार्यकर्ता स्थानीय और मूल कार्यकर्ता को ही विधानसभा में टिकट देने की मांग पर अड़ गये हैं। इसको लेकर सीसामऊ क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक वाट्सएप ग्रुप सक्रिय हैं। 

सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी भाजपा कार्यकर्ता खुलकर इसकी मांग कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं के अनुसार पार्टी पहले स्थानीय चेहरे पर चर्चा करे, इसके बाद मूल कार्यकर्ता पर, जो पार्टी में नहीं रहा या नया-नया शामिल हुआ है ऐसे लोगों को पार्टी ने टिकट दिया तो खुलकर विरोध होगा।  

यह भी पढ़े - यूपी में फिर नंबर वन बनीं बलिया की यह तहसील

भाजपा सीसामऊ सीट को किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है। ऐसे में प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना लगातार कानपुर का दौरा कर रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर सुरेश खन्ना कानपुर आ रहे हैं। वह बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में 275 बूथ प्रवासी और 47 शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ बैठक करेंगे और चुनाव की रणनीति बनाएंगे। 

100 मुस्लिम बूथों में भी पकड़ बनाने के लिये सुझाव देंगे। इससे पहले सीसामऊ में स्थानीय और बाहरियों को लेकर कैंपेन शुरू हुआ है। विधानसभा में सोशल मीडिया पर कई ऐसे ग्रुप व पेज बनाए गये हैं जहां इसका लगातार प्रचार-प्रसार हो रहा है। भाजपा के एक पदाधिकारी के अनुसार सीसामऊ से भाजपा के टिकट से लड़ने वालों की बाढ़ आ गई है। 

50 से अधिक कंडीडेट लड़ना चाहते हैं। इसमें कई भाजपा के पुराने चेहरे हैं तो कई नये चेहरे भी हैं। कई ऐसे चेहरे भी भाजपा से टिकट मांग रहे हैं जो कभी भाजपा में रहे ही नहीं। जिसका पार्टी के कार्यकर्ता खुलकर विरोध कर रहे हैं। सुरेश खन्ना के सामने भी इस बात को भाजपा पदाधिकारी रख चुके हैं। 

वारसी के साथ नवीन भी टिकट की दौड़ में

अकबरपुर से पूर्व सांसद रहे अनिल शुक्ला वारसी के आने के बाद सीसामऊ में हलचल तेज हो गई है। पूर्व सांसद ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बैठकें व जनसंपर्क भी शुरू किया है। अनिल शुक्ला वारसी के साथ ही सीसामऊ से वरिष्ठ पार्षद नवीन पंडित भी टिकट मांग रहे हैं। वह, सीसामऊ क्षेत्र के पार्षदों से समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। नवीन पंडित का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान हुये सर्वेक्षण में कानपुर की जनता ने उन्हें पसंद किया था वह अलग बात है नेतृत्व ने मौका नहीं दिया। 

नितिन अग्रवाल भी करेंगे बैठकें

गुरुवार को आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल शहर आकर अनुसूचित और सिख बिरादरी के प्रमुख लोगों के साथ बैठक करेंगे। व्यापारी और सिंधी समाज के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे। वैश्य और जिला संगठन के साथ भी देरशाम बैठकें प्रस्तावित हैं। भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय ने बताया कि हर वर्ग के प्रमुख लोगों से बैठक होगी। आमजनों के सहयोग से अबकी बार सीट पर जीत दर्ज करना लक्ष्य है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software