- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुर: गैंगस्टर ने रैली पर किया हमला; पांच दिन पहले जेल से छूटा था... 12 से अधिक वाहन हुए क्षतिग्रस...
कानपुर: गैंगस्टर ने रैली पर किया हमला; पांच दिन पहले जेल से छूटा था... 12 से अधिक वाहन हुए क्षतिग्रस्त, चार युवक घायल,
पांच दिन पहले ही जेल से छूटकर आए गैंगस्टर अजय ठाकुर ने एक बार फिर अपने कारनामे दिखाए। गैंगस्टर ने पुरानी रंजिश के चलते रविवार को अपना दल एस की रैली में शामिल युवकों पर हमला कर दिया।
कानपुर: पांच दिन पहले ही जेल से छूटकर आए गैंगस्टर अजय ठाकुर ने एक बार फिर अपने कारनामे दिखाए। गैंगस्टर ने पुरानी रंजिश के चलते रविवार को अपना दल एस की रैली में शामिल युवकों पर हमला कर दिया। पथराव के दौरान रैली में शामिल करीब 10 से 12 बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
जरौली फेस वन निवासी आलोक कुमार अपना दल एस के नगर महासचिव हैं। अशोक ने बताया कि रविवार को वह कार्यकर्ताओं संग बाइक व कारों से संदेश यात्रा निकाल कर किदवई नगर स्थित पार्टी के कार्यालय जा रहे थे। रैली बर्रा सी ब्लॉक में पहुंची ही थी कि गैंगस्टर अजय ठाकुर अपने साथियों अर्पित ठाकुर, शिवांश ठाकुर, अभय भदौरिया, टोबो तिवारी, साहिल सोनकर, गौतम मोगा संग गाली गलौज करने लगा।
इसके बाद रैली में शामिल युवकों पर पथराव कर दिया। जिससे रैली में भगदड़ मच गई। इसके बाद गैंगस्टर ने साथियों संग बर्रा सात के पास रैली को घेर कर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में 12 से अधिक बाइक व कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं रैली में शामिल सर्वेश शुक्ला, आर्यन कटियार समेत चार लोग घायल हो गए। गैंगस्टर के कारनामे के बाद एडीसीपी अंकिता शर्मा, एसीपी नौबस्ता आशुतोष कुमार व बर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही गैंगस्टर मौके से फरार हो गया।
एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि अजय ठाकुर का पीड़ित पक्ष से पुराना विवाद है, जिस कारण वह रंजिश रखता है। गैंगस्टर व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दो टीमे लगी हुई हैं।