Kanpur Crime: PPN मार्केट में ज्वैलर्स समेत तीन दुकानों में हुई थी चोरी...60 CCTV फुटेज खंगालने के बाद भी नहीं मिला सुराग

कानपुर। पीपीएन मार्केट में ज्वैलरी शोरूम समेत तीन दुकानों में मंगलवार देर रात हुई चोरी के शातिर पर अंधेरी रात मेहरबान रही। इस दौरान इलाके में लगे प्राइवेट कैमरे बंद रहे और आरोपी वारदात को अंजाम देकर निकल गया। पुलिस ने 20 जगहों के 60 सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं लेकिन आरोपी का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। 

परेड स्थित पीपीएन मार्केट में मंगलवार देर रात चोरों ने बैजनाथ ज्वैलरी शोरूम, जे गफ टेलर और शार्प टेलीकॉम की दुकान में चोरी की थी। आरोपी लगभग पांच किलो चांदी, 20-30 हजार की नगदी और टेलर शॉप से कपड़े व मोबाइल एसेसरीज का सामान लेकर फरार हो गया था। पुलिस जांच में जुटी और सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी ज्वैलर्स शॉप में लगे कैमरे में कैद हुआ।

यह भी पढ़े - बहराइच: कासगंज महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

विवेचना आगे बढ़ी तो पता चला कि यतीमखाना से लेकर जरीब चौकी तक रात तीन बजे के आसपास से सुबह आठ बजे तक बिजली गुल थी। बिजली न होने के चलते कैमरों के काम न करने की जानकारी हुई। एसीपी कर्नलगंज ने बताया 10 संदिग्धों को पूछताछ के लिये उठाया गया है। 

ढाई करोड़ की चोरी की रिकवरी नहीं हुई

शहर में आए दिन सराफा कारोबारियों और व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सराफा कारोबारी गुरुवार को पुलिस ऑफिस पहुंचे। उत्तरप्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद्र जैन के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर से मिले। उन लोगों ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से कहा कि पीपीएन मार्केट में स्थित बैजनाथ ज्वैलर्स में हुई चोरी की घटना कोई नई नहीं है। बताया कि वर्षों पहले यहां पर पीछे के ही रास्ते घुसे चोरों ने ढाई करोड़ रुपये का सोना चांदी पार कर दिया था। जांच में पता चला था कि आरोपी झारखंड के थे। पुलिस उस घटना की रिकवरी पूरी तरह से आजतक नहीं कर पाई है। 

हरिओम खुला घूम रहा है, क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया

कारोबारियों ने अपनी यह भी बात रखी कि अभी हाल में कलक्टरगंज थानाक्षेत्र के नयागंज इलाके से तीन कारोबारियों को करोड़ों का सोना लेकर भागने वाले हरिओम को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन अभी तक उसने किसी का कोई माल या रुपये नहीं चुकाया है। उन लोगों के नुकसान की भरपाई कैसे होगी। इस पर पुलिस कमिश्नर ने तत्काल कलक्टरगंज थाना प्रभारी ललित कुमार को फोन कर सख्त लहजे में कार्रवाई के निर्देश दिए। 

पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की

सभी कारोबारियों और व्यापारियों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। उन लोगों ने जानमाल की सुरक्षा के साथ बाजारों में और अच्छे से गश्त बढ़ाने की मांग की। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने अपने स्टॉफ ऑफिसर अमिता सिंह से एक-एक बात नोट कराकर निर्देश दिए।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software