Kanpur: सात करोड़ का ठेका लेकर काम अधूरा छोड़ भाग गया ठेकेदार, दो आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर। स्वरूप नगर थानाक्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज निर्माण का ठेका लेने और पूरा रुपया लेने के बावजूद काम बीच में छोड़कर भाग जाने पर कंपनी की निदेशक ने ठेकेदार व माल सप्लाई करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

स्वरूपनगर निवासिनी इंदू सिंह के अनुसार मथुरा में कोल्ड स्टोरेज बनवाने के लिए उन्होंने कंपनी एक्ट के तहत युवराज सिंह कोल्ड स्टोर प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्म बनाई। जिसके निर्माण के लिए एटा निवासी सुमित कुमार से सात करोड़ रुपये में करार हुआ। सुमित ने बाला जी कंस्ट्रक्शन कंपनी से कार्य कराने के नाम पर 6.49 करोड़ रुपये प्राप्त किए और काम बीच में छोड़कर भाग गया। 

यह भी पढ़े - खनन माफिया के गुर्गों ने सिपाही को मारी गोली

आरोप है कि सुमित की वजह से कोल्ड स्टोरेज समय से नहीं बन सका। जिससे वह आलू का भंडारण नहीं कर सकीं और करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पीड़िता ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान पीपी जीआई शीट के लिए सुमित ने अपने परिचित संजय शर्मा से संपर्क कराया। जिसका एडवांस 13.31 लाख रुपये कर दिया लेकिन शीट नहीं मिली। जिस पर उन्होंने मैनेजर पिंकू चौधरी को बातचीत के लिए भेजा। 

आरोप है, कि संजय ने गाली-गलौज कर धमकाया और रुपये हड़पने की बात कही। दोबारा मांगने पर आरोपी ने जान से हाथ धोने की धमकी दी। इस संबंध में स्वरूपनगर इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने बताया तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ षडयंत्र कर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, धमकाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software