Kanpur: सीसामऊ समेत कई जगहों पर खुदी सड़कें बनीं आफत, लगता भीषण जाम, जनता परेशान

कानपुर। बिजली के केबिल, सीवर लाइन डालने समेत अन्य प्रकार के कार्यों के लिए सड़कें खोदने से त्योहार का मजा किरकिरा हो गया। सीसामऊ बाजार चौराहे पर सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसके लिए करीब 20 फिट चौड़ा गड्ढा खोदा गया था। 15 दिनों में ये काम पूरा नहीं हो सका है जबकि ये मुख्य मार्ग लाखों लोगों के आवागमन का रास्ता है।

बजरिया थाना की ओर से चमनगंज, बेकनगंज, सईदाबाद, शफियाबाद, नाला रोड, रशीद बनिया चौराहा, मोहम्मद अली पार्क, अजमेरी चौराहा, हलीम चौराहा, फहीमाबाद, दलेलपुरवा, मछली तिराहा समेत दर्जनों स्थानों पर रहने वाले लोग बजरिया की ओर जाने वाले इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। 

यह भी पढ़े - देवरानी ने प्रेमी से कराई थी जेठानी की हत्या, जानिए पूरा मामला

इसी प्रकार जरीब चौकी से घंटाघर जाने वाले मुख्य मार्ग पर चंद्रिका देवी चौराहा और भन्नानापुरवा तिराहा पर बिजली की केबिल डालने के लिए सड़क पर गहरी खोदाई चल रही है जिससे ये मुख्य मार्ग भी भीषण जाम में फंस रहा है। थाना चमनगंज से पीरोड जाने वाले मार्गपर भी चौराहा पर खोदाई हो रही है।

सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने रावतपुर क्षेत्र में फोर्स के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान सड़कों को अतिक्रमण मुक्त रखते हुए यातायात व्यवस्था सुगम रखने के लिए निर्देश दिए। गश्त के दौरान लोगों को सुरक्षा का भी एहसास कराया है। दशहरा के अवसर पर लगने वाले मेलों व रामलला मंदिर प्रांगण की यातायात व सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक पांडेय भी मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software