Kanpur Accident: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर...एक की मौत, तीन की हालत गंभीर, हरियाणा के नंबर पर वाहन रजिस्टर्ड

कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फत्तेपुर गांव के पास गुरुवार देर रात तेज़ रफ्तार कार ने सवारी बैठाकर जा रहे ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। वहीं, घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।

कार हरियाणा के नंबर पर रजिस्टर्ड

जिस कार से हादसा हुआ वह हरियाणा के नंबर पर रजिस्टर्ड है। हादसे के दौरान कार की काफी तेज स्पीड थी। हादसे में एक की मौत व तीन लोग घायल हो गए। लोगों ने कार में सवार ड्राइवर और लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। 

यह भी पढ़े - Bareilly: तांत्रिक के घर से मिले साढ़े अठारह लाख रुपये, पुलिस ने बिना मजिस्ट्रेट के कराई गिनती

घायलों के नाम 

1. दयाशंकर पुत्र शालिग्राम पाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बिलैठी थाना पंडोखर दतिया मध्य प्रदेश 
2. जय सिंह पुत्र तुलाइन उम्र 70 वर्ष ग्राम बिलैठी पुलिस स्टेशन पंडोखर दतिया मध्य प्रदेश 
3. अभय सोनकर चालक ई रिक्शा पुत्र राजेश सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी 120/  745 नारायणपुर ,
 लाजपत नगर थाना नजीराबाद कानपुर नगर

इनकी हुई मौत

गंगाराम उम्र करीब 60 वर्ष ग्राम बाउली थाना लहार भिंड मध्य प्रदेश

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software