फर्जी दारोगा गिरफ्तार: पुलिस की वर्दी पहनकर झाड़ता था रौब, लोगों से लाखों रुपये की कर चुका ठगी

कानपुर। कानपुर में पुलिस ने फर्जी दारोगा को सीटीएस बस्ती बिठूर रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। फर्जी दारोगा उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक पद पर नियुक्त न होते हुए, भी वर्दी व आईडी लेकर रौब दिखाता था। साथ ही अब तक वह लाखों रुपये की धोखाधड़ी भी कर चुका है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजीव कुमार बताया है। आरोपी मूलरूप से ग्राम रठौरा नंगला थाना मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद हाल पता मल्हौत्रा सोसाईटी गोवा गार्डन कानपुर नगर है। 

आरोपी दारोगा के पास से अल्टो कार, तीन जोड़ी वदी, तीन पीकैप, एक बैरट कैप, पांच बेल्ट, 12 जोड़ी स्टार, तीन सीटी डोरी, सात मोनो ग्राम, दो होलिस्टर, एक पिस्टल डोरी, दो नेम प्लेट, एक जोड़ी जूता, दो स्टार, एक बैच, चार कैंटीन कार्ड, एक ड्राईविंग लाइसेंस वर्दी में फोटो लगी, एक आईकार्ड आईएस लबासना एकेडमी मसूरी समेत अन्य सामान बरामद हुआ।

यह भी पढ़े - बलिया : भाजयुमो नेता की शिकायत पर दरोगा सस्पेंड

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software