जूही यार्ड में डायमंड क्रासिंग पर फिर उतरा मालगाड़ी का इंजन, रेल अधिकारियों में फैली सनसनी, जांच के हुए आदेश

कानपुर। जूही यार्ड स्थित डायमंड क्रासिंग पर एक बार फिर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया जिससे रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। चालक, गार्ड के बयान भी दर्ज हुए हैं। घटना के चलते साउथ लाइन बाधित हो गई जिससे झांसी रूट की ट्रेनों को दूसरी लाइन से निकाला गया।

मंगलवार को दोपहर 3.15 बजे शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया जिससे रेलवे अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली। आला अफसरों ने घटना की जानकारी ली। मालगाड़ी संख्या 23621+23656 जीएमसी लाइन नंबर 15 से रवाना होकर कोयला साइडिंग में मेन लाइन के पास प्वाइंट पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के चलते झांसी रूट की ट्रेनें बाधित हो गईं जिन्हें दूसरी रेलवे लाइन से निकाला गया। डायमंड क्रासिंग पर हादसे की कोई पहली घटना नहीं है बल्कि यहां दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। इस संबंध में उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दिए गये हैं, चालक के बयान भी दर्ज हुए हैं।

यह भी पढ़े - बलिया : जहां सीखा ककहरा उस विद्या मंदिर को राज्य पुरस्कार शिक्षक ने किया नमन

15 किमी का काशन, कहीं अनदेखी तो नहीं 

दरअसल डायमंड क्रासिंग किसी समय में देश की सबसे खतरनाक क्रासिंग मानी जाती रही है लेकिन तीसरी और चौथी लाइन बनाकर दिल्ली कानपुर की ट्रेनों को काफी राहत दी है। इस डायमंड क्रासिंग पर नियमित एक बोर्ड लगा है जिसपर स्पष्ट लिखा है कि चालक यहां 15 किमी की गति से ही चलें लेकिन अक्सर चालक यहां गति बढ़ा देते हैं और ट्रेन हादसे का शिकार हो जाती है। ऐसे में मालगाड़ी के इंजन के गति की जांच भी होना तय है।

बताते चलें कि स्वर्णशताब्दी, शताब्दी, वंदेभारत समेत कई अधिकांश वीआईपी ट्रेनों को तीसरी और चौथी लाइन से ही निकाला जाता है जबकि झांसी रुट की ट्रेनों के सामने ये मजबूरी है कि वह डायमंड क्रासिंग से हुए बिना नहीं जा सकती। यही हाल पुराने कानपुर स्टेशन की ओर से बिछाई गई रेलवे लाइन से आने वाली मालगाड़ी का है, जो बिना डायमंड क्रासिंग के नहीं चल सकतीं, ऐसे में 50 से अधिक मालगाड़ियों को जहां तहां रोका गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software