Hardoi News: हरदोई जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की जिला प्रशासन उड़ा रहा धज्जियां।

उत्तर प्रदेश: हरदोई जनपद (Hardoi district) में जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। सीएम योगी (Chief Minister Yogi Adityanat) के सख्त निर्देश के बावजूद भी जिला प्रशासन उनके निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहा है। हरदोई जनपद में फरीदापुर (Faridapur) ग्राम सभा में बने गौशाला में भूख और प्यास से प्रतिदिन लगभग एक दर्जन गोवंशों की मौत हो रही है।

मौजूद चौकीदारों ने ग्राम प्रधान से लेकर जिला प्रशासन से चारे की व्यवस्था करवाने की अपील की थी लेकिन अभी तक गौशाला के अंदर खाने-पीने की व्यवस्था नहीं हो पाई है। व्यवस्था न हो पाने के कारण गौशाला के अंदर प्रतिदिन लगभग एक दर्जन गोवंशों की मौत हो रही है। इसको लेकर जब जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से जानकारी लेनी चाहे तो वह कैमरे के सामने आने के लिए तैयार नहीं हुए और जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

यह भी पढ़े - 'जो ऐसी बातें करेगा, बाद में पिटेगा...' सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर शिवपाल का तंज

गोवंशों की मौत को लेकर जैसे ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह (District Magistrate Mangala Prasad Singh) को जानकारी हुई तो उन्होंने जांच टीम गठित करके आवश्यक विधि कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानिय ग्राम प्रधान पर नाराजगी जाहिर करते हुए गोवंशों को तत्काल प्रभाव से चारा पानी की व्यवस्था करवाने के निर्देशित दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी ग्राम प्रधान के द्वारा अभी तक गौशाला के अंदर मौजूद गोवंशों के लिए खाने पीने की व्यवस्था नहीं करवाई गई है। व्यवस्था न होने के कारण गोवंशों की फरीदापुर गौशाला में प्रतिदिन मौतें हो रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software