- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- हरदोई: शौच को निकले दिव्यांग युवक का पैर लड़खड़ाया, नाले में गिरकर दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप।
हरदोई: शौच को निकले दिव्यांग युवक का पैर लड़खड़ाया, नाले में गिरकर दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप।
हरदोई। गांव के पास से निकले नाले के किनारे शौच के लिए जा रहे दिव्यांग का अचानक पैर फिसलने से वो उसी नाले में गिर पड़ा, जिससे उसकी पानी में डूब कर मौत हो गई। इसका पता होते ही हड़कंप मच गया। वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया है।
शुक्रवार की सुबह वह रोज़ की तरह गांव के बाहर से निकले नालें के किनारे शौच करने के लिए गया,जहां पहुंचते ही अचानक उसका पैर फिसल गया और वह लड़खड़ाते हुए पानी से भरे हुए नाले में जा गिरा। वहां आस-पड़ोस मौजूद लोगों ने उसे नाले में गिरते हुए देखा और शोर मचाते हुए दौड़ पड़े। उनकी तमाम कोशिशों के बाद भी वीरेंद्र को बचाया नहीं जा सका। इसका पता होते ही उसके घर-परिवार वालों में कोहराम मच गया। उसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया है।