हरदोई में जोश के साथ अधिवक्ता कर रहे मतदान, दोपहर तक 476 लोगों ने डाला वोट

हरदोई। हरदोई जिला मुख्यालय पर अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। संघ के 10 पदाधिकारियों व 11 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 1423 अधिवक्ताओं को मतदान करना है। सुबह 8:00 बजे से मतदान चल रहा है दोपहर 12:00 तक 476 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

cats मतदान करते पूर्व महामंत्री विनोद मिश्रा

यह भी पढ़े - बलिया : दो पक्षों में विवाद, बीच बचाव करने पहुंचे युवक पर चाकू से हमला

 

जिला मुख्यालय पर संघ के वार्षिक कार्यकारिणी का चुनाव गुरुवार को हो रहा है। सुबह से ही प्रत्याशी अधिवक्ता अपने पक्ष में मतदान के लिए मतदाताओं की मान मनौव्वल में लगे हुए हैं। ईल्डर कमेटी की देखरेख में मतदान चल रहा है। 10 पदाधिकारियों व 12 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए वकीलों को वोट देने हैं।

मतदान के चलते सुबह से ही अधिवक्ता संघ भवन में गहमागहमी है। प्रत्याशी अधिवक्ताओं के समर्थक भी लोगों से अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे हैं। दोपहर 12:00 बजे तक 476 अधिवक्ता मतदान कर चुके हैं शाम 5:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.