- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हापुर
- एसपी से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली : 7 रुपये ज्यादा लेकर कर्मी बोला, 'कायदे में रहो' ; देखे...
एसपी से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली : 7 रुपये ज्यादा लेकर कर्मी बोला, 'कायदे में रहो' ; देखें Video
UP News : हापुड़ जनपद के ब्रजघाट में पार्किंग ठेकेदार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि वसूलने और निश्चित स्थान से अलग स्थान पर भी वार्किंग वसूली करने की शिकायतों की एसपी स्वयं मौके पर जांच करने के लिए पहुंच गए। सादी वर्दी और निजी वाहन से पहुंचे एसपी ने तय शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने का कारण पूछा तो ठेकेदार ने उन्हें कायदे में रहने और शुल्क देने की नसीहत दे डाली। इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। एसपी अभिषेक वर्मा की इस बड़ी कार्रवाई से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालों में अफरा तफरी मच गई है। वहीं श्रद्धालुओं को भी राहत मिली है।
IPS अभिषेक वर्मा हापुड़ जिले के SP हैं। आज वे प्राइवेट कार में ड्राइवर के बगल में बैठकर ब्रजघाट पहुंच गए। पार्किंग रसीद पर 53 रुपए लिखे थे, लेकिन वसूले 60 रुपए गए। ठेकेदार के आदमी ने IPS ऑफिर से कहा- 'कायदे में चलो।' फिलहाल पार्किंगकर्मी पुलिस कस्टडी में है।#Hapur #Up pic.twitter.com/bYTeGxZI3n — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 24, 2024
एसपी अभिषक वर्मा ने बताया कि कई दिनों से गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के लोगों द्वारा व यहां आने वाली श्रद्धालुओं द्वारा शिकायत की जा रही है। यहां पर अवैध तरीके से पार्किंग की वसूली की जा रही है। इस शिकायत की जांच करने के लिए वह अपनी पूरी टीम के साथ प्राइवेट गाड़ी से यहां पहुंचे। यहां भ्रमण करने पहुंचे। भ्रमण करने के उपरान्त अलग अलग पार्किंग में गए। जिसमें यह पाया गया कि कई जगह जहां पर्ची पर 50 रुपये लिखा था वहां 60 रुपये लिया जा रहा है। कहीं कहीं 53 रुपये लिखा है वहां भी 60 रुपये लिया जा रहा है। कुछ स्थानों पर श्रद्धालुओं से पार्किंग की एवज में 100-100 रुपये की मांग की जा रही है।
गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर लगातार अवैध रूप से पार्किंग/ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी जिसके दृष्टिगत एसपी महोदय मय पुलिस टीम प्राइवेट गाड़ी से ब्रजघाट पहुंचे तो पाया कि पार्किंग ठेकेदार/कर्मचारियों द्वारा ओवर रेटिंग/अवैध रूप से वसूली की जा रही थी।
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) February 24, 2024
एसपी @vermaabhishek25 की बाइट। pic.twitter.com/IXybc1iKiz
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि इसके साथ साथ इसमें यह भी देखा गया कि किसी भी गली में यदि आप ब्रजघाट क्षेत्र में जाएंगे तो आपको पार्किंग का शुल्क देना पड़ रहा है, जोकि गलत है। यदि पार्किंग का शुल्क देना है तो पार्किंग स्थल का देना है और जब भी हम गली में घुसते हैं और किसी भी गली में पार्किंग करने की कोशिश करते हैं वहां पार्किंग के ठेकेदार के व्यक्ति आकर डरा धमकाकर पार्किंग के पैसे ले रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा आज यह कार्रवाई की गई। इसमें जो संबंधित ठेकेदार है फर्म है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया जाएगा और जितने भी लोग अवैध वसूली करते हैं और डरा धमकाकर लोगों से पार्किंग लेते हैं उनके द्वारा भी पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।