जीजा पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप, एसएसपी के पास पहुंची साली

गोरखपुर। गोरखपुर में एक जीजा ने अपनी साली के साथ बड़ा धोखा कर दिया। महिला की बहन ने भी इस धोखे में अपने पति का ही साथ दिया। जिले के गुलरिहा क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो में एक महिला ने सगे बहनोई पर नौकरी के नाम पर 12 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पांच साल बाद भी नौकरी नहीं मिली तो रुपए मांगने पर आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने एसएसपी के साथ ही एक्स पर ट्विट कर न्याय की गुहार लगाई है।

थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो टोला कोइरीपुर निवासी शिवशंकर शर्मा ने प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2018 में रेलवे ग्रुप डी में भर्ती के लिए दोनों बेटों कृष्ण मोहन शर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा और बहू प्रभात किरण ने ऑनलाइन आवेदन किया था। कुछ दिन बाद क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो टोला बंगला निवासी सगे साढ़ू के घर परिवार के साथ एक कार्यक्रम में गए थे। बातचीत के दौरान उसकी पत्नी की बहन ने बताया कि उसके दोनों पुत्रों की रेलवे में अच्छी पकड़ है। कई लोगों को नौकरी दिला चुके हैं।

यह भी पढ़े - Bareilly: तांत्रिक के घर से मिले साढ़े अठारह लाख रुपये, पुलिस ने बिना मजिस्ट्रेट के कराई गिनती

प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि आरोपितों ने कहा कि एक पोस्ट के लिए दूसरों से आठ लाख रुपए लेते हैं लेकिन आप सगे रिश्तेदार हैं, इसलिए तीनों की पंद्रह लाख में भर्ती हो जाएगी। महिला इस झांसे में आकर ठगी का शिकार बन गई।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software