Basti News : अमेठी के गैंग ने चुराए थे तारकोल के 38 ड्रम, पांच गिरफ्तार

आरोपियों ने बताया कि वे तारकोल चोरी करने वाले गिरोह के हैं। सड़क किनारे लगे गिट्टी संयंत्रों में रखे तारकोल के ड्रम चोरी कर पिकअप में लोड कर लेते हैं। इसे लोड करने के लिए पत्थर, गेंद और सीढ़ी जैसी लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है।

Basti: बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर चोरी का तारकोल बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. अमेठी निवासी गिरोह के पांच सदस्यों को मनौरी चौराहे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य के तारकोल के 26 ड्रम और चोरी की घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद किया गया.

नवागंतुक एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में बताया कि 16 व 21 फरवरी की रात तारकोल के 38 ड्रम चोरी होने की घटना प्रकाश में आई थी. 17 फरवरी को वाल्टरगंज थाना, पुरैना थाना वाल्टरगंज निवासी जटाशंकर सिंह ने तहरीर दी थी कि 16 फरवरी की रात उनके गांव स्थित गिट्टी प्लांट से तारकोल के 16 ड्रम चोरी हो गये. इसकी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली थी।

इसके पांच दिन बाद 22 फरवरी को गोविंद नाथ पांडेय निवासी गौखोर ने भी थाने में तहरीर दी कि 21 फरवरी की रात गौखोर से तारकोल के 22 ड्रम चोरी हो गये. इसकी रिपोर्ट दर्ज की जा रही थी और जांच की जा रही थी। सुराग के दौरान पता चला कि अमेठी में रहने वाले गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है.

मुखबिर की सूचना पर मनौरी चौक के पास से इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अयोध्या निवासी मंगौली थाना जगदीशपुर, गांव गांधीनगर थाना जगदीशपुर जिला अमेठी के रवि, करण व लल्ला निवासी तथा समूचा फकीर शाह मौजा उतरवा थाना कमरौली जिला अमेठी निवासी बृजेश कुमार उर्फ ​​वर्मा शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में करण के खिलाफ चोरी व मारपीट समेत चार मामले दर्ज हैं.

दूसरे प्लांट का मुनीम चोरी का तारकोल खरीदता था

पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तारकोल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं. सड़क किनारे लगे गिट्टी संयंत्रों में रखे तारकोल के ड्रम चोरी कर पिकअप में लोड कर लेते हैं। इसे लोड करने के लिए पत्थर, गेंद और सीढ़ी जैसी लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है। गिरफ्तार आरोपियों में रवि, करण और लल्ला बंद पड़े प्लांटों पर कूड़ा साफ करने का काम करते हैं।

वहीं रेकी भी करते रहते हैं कि बचा हुआ तारकोल का ड्रम कहां रखा है, जबकि बृजेश कुमार उर्फ ​​वर्मा एक प्लांट में मुनीम का काम करता है। वह चोरी का तारकोल खरीदता है। गिरोह के बाकी लोग अलग-अलग जगहों से तारकोल के ड्रम चुराकर एक जगह इकट्ठा करते हैं। इसके बाद मुनीम के जरिए सस्ते दाम पर बेच देते हैं। अयोध्या पिकअप चलाता है।

इस टीम की सफलता

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव, स्वाट टीम प्रभारी उमा शंकर त्रिपाठी, एसआई अनिल कुमार यादव, सुभाष मौर्य, थाना वाल्टरगंज, हेड कांस्टेबल राकेश यादव, विनोद यादव, बलवंत यादव, जितेंद्र शाह, शिवानंद सिंह, राकेश चौहान, प्रमोद यादव, प्रमोद भारती, मुकेश सहनी, सुधीर कुमार शर्मा, अरविंद यादव, धीरज कुमार यादव, किशन सिंह, रमेश कुमार, जनार्दन प्रजापति, हिंदे आजाद शामिल थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software