एक्सियन सहजनवा ने उनवल में किया निरीक्षण 

गोरखपुर। नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में विद्युत समस्या और शहरी बिजली आपूर्ति के लिए एक्सियन द्वितीय सहंजनवा,ने चेयरमैन उनवल महेश कुमार दुबे के पहल पर किया निरीक्षण।

वर्तमान बिजली सप्लाई व्यवस्था कटौती और जर्जर तार पोल की समस्या ओर नगर पंचायत उनवल को नौसढ़ से फिर से नगर को बिजली सप्लाई व्यवस्था को बहाल करते हुए एक्सियन सहजनवा ने नगर पंचायतवासियों को एक सौगात दी है।
आप को बताते चले कि नगर पंचायत उनवल की बिजली सप्लाई व्यवस्था पहले नौसढ़ फीडर से संचालित हो रही थी लेकिन पिछले कुछ वर्षों से नगर उनवल की बिजली आपूर्ति उनवल पावर हाउस कौड़ीराम फिडर से चल रही है। दूरी और कौड़ीराम की विद्युत व्यवस्था को देखते हुए नगर पंचायत उनवल को उसकी पुरानी विद्युत व्यवस्था को संचालित करने का निर्देश एक्सियन द्वितीय सहजनवा ने अपने मातहतों को दिया है। जिसको लेकर नगर में बहुत हर्ष है।

यह भी पढ़े - मुरादाबाद : महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल 

मीडिया और समाचार पत्रों में नगर के शहरी बिजली आपूर्ति को लेकर कई बार खबर प्रकाशित होने पर चेयरमैन उनवल महेश कुमार दुबे ने संज्ञान में लेकर एक्सियन बिजली को पत्र लिख नगर को शहर आपूर्ति देने विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए पुरजोर कोशिश किया जिसका परिमाण यह है कि आज नगर उनवल में एक्सियन सहजनवा, एसडीओ, जेई, ने पहुंच कर उक्त समस्याओं का जायजा लेकर समाधान किया।

यानी अब नगर पंचायत उनवल की विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर शहर आपूर्ति नौसढ़ फिडर से जोड़कर मिलेगा। वहीं एक्सियन ने एक मुश्त समाधान योजना का एक पत्र लिपि चेयरमैन उनवल को देकर विद्युत उपभोक्ताको इस योजना में अधिक से अधिक जुड़कर लाभ उठाने के लिए भी सहयोग मांगा गया। इस दौरान दिनेश साहनी, शिव कुमार शाह, सभासद राजन पासवान, डा यशवंत, संदीप तिवारी कृष्णमोहन सैनी, विनय तिवारी के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software