एंटी करप्शन टीम ने महिला दरोगा को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

गोरखपुर : पिपराइच थाने पर तैनात ट्रेनी महिला दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। महिला दारोगा ने मुकदमे से नाम निकालने के लिए एक महिला से 10 हजार रुपये घूस ले रही थी। जिस दौरान महिला दारोगा को पकड़ा गया, दो सिपाही भी मौजूद थे। लेकिन दोनों भाग निकले। उनकी जांच हो रही है। एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बेलाकांटा के सेमरहवा टोला की उर्मिला पर उसकी पड़ोसी महिला ने केस दर्ज कराया था। उर्मिला का आरोप है कि पति गोरख, बेटे तूफानी व बेटी घटना में शामिल नहीं थे। इसका प्रमाण देने के बाद भी महिला दरोगा अंकिता पांडेय मुकदमे से नाम निकालने के लिए 10 हजार रुपये मांग रही थीं। इसकी शिकायत उन्होंने अपने अधिवक्ता के साथ एंटी करप्शन थाने में जाकर की। टीम ने छानबीन की तो मामला सही पाया।

यह भी पढ़े - Auraiya: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई; चार लोगों की मौत, ड्राइवर समेत तीन गंभीर, परिजनों में कोहराम

शुक्रवार की शाम चार बजे उर्मिला व उनके बेटे तूफानी ने महिला दरोगा से फोन पर बातचीत कर मुकदमे के संबंध में मिलने के लिए समय मांगा तो उन्होंने बेलाकांटा पिकेट पर बुलाया। यहां पहुंचने पर उन्होंने जैसे ही 10 हजार रुपये का पैकेट दिया पहले से खड़ी एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया। महिला दरोगा के साथ पिकेट के पास खड़े सिपाहियों को जैसे ही इसका आभास हुआ वे भाग निकले। एंटी करप्शन की टीम ने महिला दरोगा के विरुद्ध कैंट थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है।

2023 बैच की अंडर ट्रेनी दरोगा है अंकिता
बिहार के भोजपुर, आरा बड़हरा नया सबलपुर निवासी महिला उप-निरीक्षक अंकिता पाण्डेय 2023 बैच की दरोगा है। अंकिता की अभी ट्रेनिंग चल रही है। जून महीने में ही पिपराइच थाने पर तैनाती हुई थी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software