- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- गोंडा : भाई समेत दो छात्राएं स्कूल से लापता, जांच में जुटी पुलिस
गोंडा : भाई समेत दो छात्राएं स्कूल से लापता, जांच में जुटी पुलिस
नवाबगंज/ गोंडा: नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव की रहने वाली दो छात्राएं अपने चचेरे भाई समेत सोमवार को स्कूल से अचानक लापता हो गयीं। तीनों बस्ती जिले के विक्रमजोत थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ते थे। मंगलवार की सुबह घर से तीनों स्कूल जाने के लिए निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने तीनों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। देर शाम परिजनों ने बस्ती जिले के छावनी थाने पर तीनों के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। केस दर्ज कर पुलिस छात्र-छात्राओं की तलाश में जुट गई है। वहीं इस घटना से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।
तीनों स्कूल की बस से विद्यालय गए थे लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिवार के लोग बच्चों की तलाश में स्कूल पहुंचे तो वहां भी उनका पता नही चल सका। परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों व प्रिसिंपल से पूछताछ की लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम था। बच्चे इसी में शामिल होने के लिए गए थे। उनके पास मोबाइल फोन भी था जो अब स्विच ऑफ बता रहा है। परिजनों का आरोप है कि बच्चों को स्कूल से ही अगवा कर लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर छावनी पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और बच्चों की तलाश में जुट गई है। विक्रमजोत चौकी प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय आपने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।