साहब को 100 रुपए फाइल देना पड़ता है... रिश्वत मांगने का Video वायरल ; न्यायिक सदर तहसीलदार का पेशकार सस्पेंड

UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जहां भ्रष्टाचार रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, वहीं गोंडा जिले की सदर तहसील में भ्रष्टाचार का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। सदर तहसील में अपर तहसीलदार (न्यायिक) के न्यायालय में कार्यरत पेशकार सुरेंद्र कुमार का रिश्वत मांगते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पेशकार एक व्यक्ति से प्रति फाइल 100 रुपये की मांग करते हुए कहते हैं, "अगर आप नहीं देंगे, तो मैं अपनी जेब से साहब को 100 रुपये दे दूंगा।" हालांकि पूर्वांचल 24 किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

सदर तहसील में अपर तहसीलदार (न्यायिक) के न्यायालय पर पेशकार सुरेंद्र कुमार की तैनात है। उनका रिश्वत मांगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अदालत की पत्रावली के निस्तारण के लिए पीठासीन अधिकारी के लिए रिश्वत मांगते दिख रहे हैं। वह किसी फाइल को लेकर फरियादी से रुपये मांगते दिख रहे हैं। वह फरियादी से साफ कहते सुने जा सकते हैं कि अन्य लोग 300 रुपये तक खुशी-खुशी दे जाते हैं। वीडियो वायरल को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।

यह भी पढ़े - बहराइच: अवकाश पर रोक फिर भी जरवल बीडीओ के कार्यालय पर लटकता मिला ताला

सूत्रों के मुताबिक, सदर तहसील में अपर तहसीलदार (न्यायिक) के न्यायालय में तैनात पेशकार सुरेंद्र कुमार को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।आरोपी पेशकार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। निलंबन की अवधि में सुरेन्द्र कुमार जीवन निर्वाह भत्ता अर्द्ध औसत वेतन पर दिया जाएगा। इसके अलावा महंगाई भत्ता और अन्य प्रतिकर भत्ते भी दिए जाएंगे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की है। एएसडीएम प्रथम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software