हल्दी रस्म के दौरान दबिश देना पड़ा महंगा, कोतवाल सस्पेंड

गोंडा : शादी में हल्दी रस्म के दौरान दबिश देने वाले कोतवाल मनकापुर को सस्पेंड कर दिया गया है। दो पक्षों के विवाद में कोतवाल राजकुमार सरोज पर एकपक्षीय कार्रवाई करने के गंभीर आरोप है। एसपी विनीत जायसवाल ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए मनकापुर कोतवाल को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए है।

बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर गांव के मजरा शेखपुरवा निवासी मोहम्मद शाद ने एसपी विनीत जायसवाल को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके बहन की शादी है। इसी बीच गुरुवार को कोतवाली मनकापुर पुलिस लेनदेन के विवाद में उस वक्त मेरे घर पर दबिश दी, जब मेरी बहन की हल्दी की रस्म चल रही थी। यही नहीं,  दबिश के दौरान पुलिस मेरे छोटे भाई मोहम्मद शाकिब शेख को जबरन पकड कर कोतवाली ले गई और काफी देर तक कोतवाली में बैठाए रखा। इसके बाद एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए 151 सीआरपीसी के तहत चालानी रिपोर्ट बना दिया।

यह भी पढ़े - UP में भीषण सड़क हादसा: दो दुधमुंही बच्चियों समेत चार की मौत, 4 घायल

पीड़ित का कहना था कि गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन की खरीददारी को लेकर रूपये के लेनदेन का विवाद था। विपक्षी पीलखाना स्थिति मकान को बैनामा कराने का दबाव बना रहे थे। जबकि पीलखाना के मकान के लिए न तो कोई धनराशि ली गयी और न ही बैनामा करने की बात कही गयी थी।विपक्षी गलत आरोप लगाकर पुलिस की मदद से मकान बैनामा करा लेना चाहता था। शिकायत पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीओ मनकापुर को सौंपी। जांच के बाद पूरे मामले में मनकापुर कोतवाल दोषी पाए गए। एसपी ने मनकापुर कोतवाल पर कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का आदेश जारी कर दिया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software