- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- हल्दी रस्म के दौरान दबिश देना पड़ा महंगा, कोतवाल सस्पेंड
हल्दी रस्म के दौरान दबिश देना पड़ा महंगा, कोतवाल सस्पेंड
गोंडा : शादी में हल्दी रस्म के दौरान दबिश देने वाले कोतवाल मनकापुर को सस्पेंड कर दिया गया है। दो पक्षों के विवाद में कोतवाल राजकुमार सरोज पर एकपक्षीय कार्रवाई करने के गंभीर आरोप है। एसपी विनीत जायसवाल ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए मनकापुर कोतवाल को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए है।
पीड़ित का कहना था कि गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन की खरीददारी को लेकर रूपये के लेनदेन का विवाद था। विपक्षी पीलखाना स्थिति मकान को बैनामा कराने का दबाव बना रहे थे। जबकि पीलखाना के मकान के लिए न तो कोई धनराशि ली गयी और न ही बैनामा करने की बात कही गयी थी।विपक्षी गलत आरोप लगाकर पुलिस की मदद से मकान बैनामा करा लेना चाहता था। शिकायत पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीओ मनकापुर को सौंपी। जांच के बाद पूरे मामले में मनकापुर कोतवाल दोषी पाए गए। एसपी ने मनकापुर कोतवाल पर कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने का आदेश जारी कर दिया।